धनबल का इस्तेमाल करके गिराई गई कर्नाटक की सरकार: मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने धनबल का इस्तेमाल कर कर्नाटक की सरकार गिराने का काम किया है। भाजपा ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक़ पर रखकर सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है।

बसपा अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से सरकार गिराई गई है, यह लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। इसके पूर्व में मायावती ने कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश को नहीं मानने वाले बसपा विधायक एन.महेश को पार्टी से निस्काषित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बसपा विधायक एन. महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है। जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

लेकिन इस बारे में  इसपर विधायक का कहना है कि पता नहीं उन्हें पार्टी से क्यों निकाला गया, मुझे तो वोटिंग से दूर रहने को कहा गया था. मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि मायावती ने जो ट्वीट किया उन्हें उसके बारे में बाद में पता लगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि बसपा की तरफ से आधिकारिक तौर पर उन्हें कोई बात नहीं कही गई थी. अब बुधवार को वह इस मसले पर बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक