चंडीगढ़। भारत पाकिस्तान के बीच बनने वाले कॉरिडोर की आधारशिला कार्यक्रम से पहले उस समय हंगामा हो गया जब कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आधारशिला पर बादल का नाम देखा और वह भड़क गए। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर व सुनील जाखड़ की नाम पट्टिका पर काली टेप लगाई।
पंजाब के गुरदासपुर में आधारशिला रखे जाने से पहले ही करतारपुर कॉरिडोर राजनीति का शिकार हो गया। दरअसल, पंजाब सरकार में मंत्री एसएस रंधावा ने नींव के पत्थर पर अपने, मुख्यमंत्री और अन्य पंजाब के अन्य मंत्रियों के नाम पर काली टेप लगा दी। ये उन्होंने अपना विरोध जताने के लिए किया।
मंत्री ने कहा, ‘मैंने यह पत्थर पर प्रकाश सिंह और सुखबीर बादल के नामों के विरोध में किया। उनका नाम यहां क्यों है? वे कार्यकारी का हिस्सा नहीं हैं, न कि भाजपा-अकाली इवेंट है।’