करवा चौथ : एफएनपी के पारंपरिक उपहारों के साथ उठाएं त्‍योहारों का लुत्‍फ

करवा चौथ पर फर्न्‍स एन पैटल्‍स (एफएनपी) के शानदार गिफ्टिंग ऑप्‍शंस के साथ मनाएं प्‍यार के मजबूत बंधन का जश्‍न

करवा चौथ का पर्व विवाहित महिलाओ के शाश्‍वत प्‍यार और बंधन को समर्पित होता है और इस दिन वे सूर्योदय से चंद्रोदय होने तक उपवास रखकर अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना करती हैं।


फर्न्‍स एन पैटल्‍स (एफएनपी) इस मौके पर उनके लिए ढेर सारे पारंपरिक उपहारों के विकल्‍प लेकर हाजिर हुआ है जिनमें करवा चौथ थाली सैट्स और साथ में हाथ से तैयार खूबसूरत छलनी भी है। इसके अलावा, चांदी के सुंदर कटोरे, प्रीमियम फ्लावर्स और पर्सनलाइज्‍़ड गिफ्ट्स भी हैं जिन पर उनके पार्टनर्स के नाम दर्ज होंगे। साथ ही, ड्राय फ्रूट्स हैम्‍पर्स भी पेश किए गए हैं और ये गिफ्ट प्रेम के शाश्‍वत बंधन का उत्‍सव मनाने के लिए हैं। मयूर डिजाइन की आकर्षक थालियां, प्रीमियम फ्लोरल अरेंजमेंट्स इस बार प्रेम के रस को और भी मीठा बनाएंगे।
तो इस बार करवा चौथ के पर्व को और भी खास बनाने के लिए फर्न्‍स एन पैटल्‍स (एफएनपी) द्वारा पेश करवा चौथ ड्राय फ्रूट्स प्‍लैट्र, स्‍वीट्स, कलश, सीव, फ्लोरल अरेंजमेंट्स आदि में से मनपसंद उपहार चुनें और अपनी बहूरानी को देश-विदेश में सेम डे डिलीवरी सर्विस के चलते अब ऑनलाइन सरगी भेजें।
कीमत 399 रु से 4999 रु तक।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना