अपना शहर चुनें

काशीपुर : पॉक्सो का आरोपी मामी के साथ गिरफ्तार

काशीपुर। नाबालिग को भगा ले जाने के आरोपी व उसका सहयोग करने की आरोपी मामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बीती सात मई को कुंडा थाना क्षेत्र के गांव निवासी ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा था कि 6 मई की सुबह उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है।

जांच के दौरान नाबालिग लड़की को रॉकी यादव पुत्र स्व. परविंदर यादव निवासी मुंडाखेड़ी, थाना स्योहारा जनपद बिजनौर के द्वारा ले जाने की बात सामने आई। उसकी मदद उसकी मामी ममता ने की थी। पुलिस ने आरोपी के घर से नाबालिग को बरामद कर रॉकी यादव व मामी ममता यादव को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...