काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की गई ई-रिक्शा व पंखे, मोटर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। बता दें बीती 11 अप्रैल को जसपुरखुर्द निवासी क्षितिज जैन पुत्र विजेंद्र कुमार जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि जसपुरखुर्द स्थित फैक्ट्री के गोदाम से चोर वेल्डिंग सेट, मोटरें, विंडो एसी, पंखे आदि सामान चोरी कर ले गए।
चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, दो गिरफ्तार
वहीं बीती 10 अप्रैल को दुर्गा कॉलोनी निवासी केदारनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोर उसकी ई-रिक्शा चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को सीओ वीर सिंह ने घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजू सैनी को बांसियोंवाला मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी किया।
सामान बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कचनाल गाजी शिव मंदिर निवासी दीपक कोहली पुत्र प्रेमपाल सिंह को खोखरा मंदिर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है।