दैनिक भास्कर समाचार सेवा
केलाखेड़ा/काशीपुर। लाखों के चावल को गबन करने के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के वांछित आरोपी को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया।
लाखों का चावल गबन करने के मामले में चल रहा था फरार
बता दें कि केलाखेड़ा निवासी जलालुद्दीन पुत्र हनीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती 21 जनवरी 2021 को रुद्रपुर की शारदा कॉलोनी निवासी जगदीश कुमार गुप्ता अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसके पास आया तथा साढ़े चार लाख के चावल खरीदने की बात कही। इस पर उसने अपने पिकअप पर चावल लदवा दिये। इस पर जगदीश गुप्ता ने कहा कि तुम वाहन निकाल लो, उसका पार्टनर पैसे लेकर आ रहा है।
उसके निकलने के बाद सभी आरोपी कार से भाग निकले। जब उसने जगदीश को फोन किया तो वह बोला काशीपुर पैसे लेने जा रहा हूं, वापसी में तुम्हे पैसे देकर जाऊंगा। दूसरे दिन जगदीश को फोन किया तो वह आनाकानी करने लगा। जब उसने रूद्रपुर उसके घर पर पहुंचकर जगदीश को फोन किया तो उसने नहीं उठाया। बाद में जगदीश ने उसे फोन किया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को एसपी अभय सिंह ने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी जगदीश घटना के बाद से फरार चल रहा था।
इस दौरान पुलिस ने उसके ऊपर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था। बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में ठिकाना बदल-बदलकर रह रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह अपनी रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में आएगा। इस पर काशीपुर, रुद्रपुर एसओजी व केलाखेड़ा पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी धोखाधड़ी आदि के दो मुकदमे दर्ज हैं।