काशीपुर : दस माह से वेतन न मिलने पर गुस्साए निगम संविदा कर्मी

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। नगर निगम में संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मियों ने निगम पर दस माह से वेतन न दिये का आरोप लगाते हुए निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर जल्द से जल्द वेतन दिये जाने की मांग की। उत्तरांचल स्वच्छकर कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया।

निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर जल्द वेतन दिलाने की मांग

इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम द्वारा मंजू, अंजू, मदन व विजेंद्र द्वारा लगातार निगम को सेवा देते आ रहे हैं। बीते दस माह से निगम द्वारा उनका वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनका परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है। उन्होंने निगम से जल्द से जल्द उनका वेतन दिये जाने की मांग की है। इस दौरान शाखाध्यक्ष विनय चौधरी, महामंत्री रामकुमार, राजेश हीरो, राजन, गणेश पारछे आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट..