काशीपुर : एसपी का घेराव करते व्यापार मंडल पदाधिकारी व ठेला स्वामी

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। नगर में बेतरतीब लग रहे ठेलों व उनसे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस व नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ आधी रात को अभियान चलाकर दर्जनों ठेलों को कब्जे में ले लिया। सुबह अपनी जगह पर ठेले न मिलने व कुछ जगह पर ठेले पलटे होने से ठेला स्वामियों में हड़कंप मच गया। बाद में ठेला स्वामियों ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक व महापौर का घेराव कर कार्रवाई के विरूद्ध अपना आक्रोश जताया।

अतिक्रमण पर आधी रात में चला प्रशासन का डंडा

बुधवार सुबह एसपी कार्यालय के सामने, चीमा चौराहे व एमपी चौक सहित अन्य जगहों पर लगने वाले ठेले नदारद मिलने व कई जगहों पर फास्ट फूट व ठेले पलटे हुए मिलने से हड़कंप मच गया। एकाकए यह खबर नगर में आग की तरह फैल गई तथा लोगों ने अराजक तत्वों पर शक जाहिर किया। बाद में दर्जनों ठेला स्वामी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी व उपाध्यक्ष जतिन नरूला के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गए।

एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि नगर में ठेला स्वामियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके चलते नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है। इसके बाद सभी लोग नगर निगम पहुंच गए तथा महापौर ऊषा चौधरी का घेराव कर अपनी आपत्ति जताई।

सुबह ठेले नदारद मिलने से ठेला स्वामियों में मचा हड़कंप

ठेला स्वामियों का कहना था कि यदि प्रशासन को अतिक्रमण हटाना ही था तो पहले एनाउंस कराया जाता एवं दिन में हटा सकती थी। कुछ ठेला स्वामियों ने बताया कि ठेलों के साथ-साथ ठेलों में रखे कांच के गिलास के साथ अन्य सामान टूट गया। वहीं एक ठेला स्वामी ने बताया कि उनके ठेले से उनका गैस सिलेंडर गायब हो गया। फिलहाल निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा आधी रात को की गई कार्यवाही नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक व महापौर का घेराव कर जताया आक्रोश

ठेला स्वामियों द्वारा नगर में जगह-जगह ठेले व काउंटर लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। पूर्व में प्रशासन द्वारा इन्हें चेताया गया था, इसके बावजूद भी ठेला स्वामी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे। ठेला स्वामियों से कहा गया है कि वह अपना ठेला एक जगह न लगाकर घूम-घूम कर अपना व्यापार करें, जिससे नगर में जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा