काशीपुर : पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये चैन लूट के आरोपी, चेन स्नेचिंग का भंडाफोड़

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। चैती मेले में आए श्रद्धालुओं की सोने की चेन व लॉकेट झपटने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया।

बता दें कि चैती मेला लगते ही चोर उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उचक्के अपना काम कर मौके से फरार हो जाते हैं। बीती 11 अप्रैल की सुबह चैती मेले में मां बाल सुंदरी के दर्शन करने आये सुभाष नगर निवासी रामेश्वर पुत्र हुकम सिंह अपने परिवार के साथ लाइन में लगे थे।

इस दौरान दो-तीन महिलाओं व युवकों ने उनकी पत्नी की गले में पहनी सोने की चेन झपट ली। वहीं लाइन में लगी रंजना कुमारी पत्नी संजीव कुमार की भी सोने की चेन व लॉकेट उन महिलओं व युवकों ने झपट लिया। इस दौरान सभी आरोपी भीड़ का फायदा उठा मौके से फरार हो गए थे।

दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार, लूटा गया सामान भी बरामद

मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी थी। मंगलवार को सीओ वीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने जांच करते हुए व मुखबिर की सूचना पर जसपुरखुर्द स्थित संडे बाजार से दो महिलाओं व एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में महिलाओं की पहचान जनपद बिजनौर के धनौरा गांधी मोहल्ला निवासी पूजा पत्नी राजकुमार, हल्दौर के तेवड़ी मोहल्ला निवासी रीता पत्नी सोनू व काशीपुर के मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी आकिब पुत्र सईद अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटी गई दो सोने की चैन व चार सोने के लॉकेट बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर न्यायालय में पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”