काशीपुर : किसानों को उनकी फसल का मिले उचित दाम-प्रदेश सचिव सरस्वती

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने उत्तराखंड सरकार से गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 रूपये प्रति कुंतल किए जाने की मांग की। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण सितारगंज और किच्छा में हजारों टन गन्ना डंप पड़ा है।

गलत नीतियों के चलते डंप पड़ा हजारों टन गन्ना

गदरपुर-किच्छा-सितारगंज क्षेत्र के किसान गन्ना ना उतरने के कारण आक्रोशित हैं। गेहूं खरीद नीति में पूरे प्रदेश में 241 क्रय केंद्र खोलने की घोषणा की गई है, जिसमें से सबसे अधिक 168 क्रय केंद्र ऊधमसिंहनगर में हैं।

ऐसे में किसानों के हित में सरकार को फैसला करना चाहिए। क्योंकि किसान कोरोना संकटकाल और बढ़ते डीजल और खाद के दामों से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। ऐसे में जरूरी है कि फसल का उचित दाम उसे प्राप्त हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा