काशीपुर : एक माह बाद दर्ज की वृद्धा की गुमशुदगी का मुकदमा

काशीपुर। पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर एक माह बाद वृद्धा की कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब वृद्धा की तलाश कर रही है। बांसफोड़ान निवासी फहीम पुत्र अब्दुल वाहिद ने पुलिस उपाधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 62 वर्षीय मां जुमरन बीती 27 अप्रैल से घर से लापता है।

इसका एक प्रार्थना पत्र उसने कोतवाली पुलिस को भी दिया था, लेकिन लगभग एक माह बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन