काशीपुर : बाइक चोरी का खुलासा करते एसपी अभय सिंह

काशीपुर। पुलिस ने नगर क्षेत्र से चोरी हुई चार बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया। शुक्रवार को कोतवाली में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अभय सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में हो रही बाइक चोरियों का खुलासा करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे करीब तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

चार चोरी की बाइकों के साथ एक गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने दढ़ियाल रोड पर चेकिंग के दौरान बीते दिनों संडे बाजार से चोरी हुई बाइक पर सवार होकर आ रहे जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर निवासी मौ. अब्बास पुत्र छुटवा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौ. अब्बास की निशानदेही पर नगर क्षेत्र से चोरी की गई तीन अन्य बाइकों को कुंडेश्वरी रोड के पास खाली मैदान के अंदर झाड़ियों से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी