काशीपुर : यातायात सड़क सुरक्षा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसपी

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर काशीपुर में पुलिस ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से नगर में विभिन्न मार्गों से जनता को जागरूक करने व यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को बाईक रैली निकाली। बाईक रैली को एसपी अभय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस एसपी कार्यालय पहुंची।

11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

सड़क सुरक्षा लोगों की सेफ्टी से जुड़ा हुआ है। सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होती है, जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जिसके कारण उनके साथ आसपास के लोगों को घटना का शिकार होना पड़ता है। बुधवार को सुबह 11 बजे एसपी कार्यालय से एसपी अभय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को रवाना किया। इस दौरान काशीपुर पुलिस के समस्त स्टाफ सहित नगर के विभिन्न संगठनों के राजीव घई, राजीव परनामी, बंसल, गोरव गुप्ता, सहित महिलाओं ने भी सड़क सुरक्षा बाईक रैली में भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले