काशीपुर : दहेज में 36 लाख मांगने पर तीन नामजद

काशीपुर। पुत्री की ससुरालियों से परेशान एक व्यक्ति ने ससुरालियों पर 36 लाख रुपये की मांग करने व उसकी पुत्री को बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीएम एन्क्लेव खोखराताल निवासी गुरमुख सिंह पुत्र अजायब सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रिंकजीत कौर का विवाह न्यू अमृतसर छयारटा के न्यू कृष्णानगर सन साहिब रोड निवासी सुखजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह के साथ 23 दिसंबर 2018 को सिक्ख रीति रिवाज के साथ किया था।

प्रिंकजीत कौर शादी से पूर्व कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही थी और इसलिये शादी के 14 दिन बाद पढ़ाई पूरी करने के लिए कनाडा चली गई। प्रिंकजीत कौर के कनाडा जाने के एक माह बाद सुखजीत सिंह उसकी पुत्री से फोन पर लड़ाई झगड़ा करने लगा तथा उससे कनाडा से पैसा भेजने को कहने लगा। पैसा न भेजने पर प्रिंकजीत कौर को फोन पर गालियां देता तथा बदनाम करने की धमकी देता।

प्रिंकजीत कौर 23 जनवरी 2020 को कनाडा से ससुराल आ गई। ससुराल आने पर सुखजीत सिंह अक्सर प्रिंकजीत कौर से गाली गलौच करते एवं मारपीट व हाथापाई करने लगा और 36 लाख रुपये व स्कार्पियो कार की डिमांड करने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट..