काशीपुर : अघोषित विद्युत कटौती भाजपा सरकार की नाकामी- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा का संकट सोच का विषय है। उत्तराखंड की नदियों पर जल विद्युत परियोजनाओं का जाल बिछा होने के बावजूद आज पूरे प्रदेश में विद्युत संकट व्याप्त होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। अघोषित विद्युत कटौती से जहां औद्योगिक इकाइयों को प्रत्येक दिन करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग केवल मामूली से फाल्ट पर अघोषित विद्युत कटौती कर जनता को परेशान करने का काम कर रहा है।

विद्युत वितरण का ठोस रोडमैप तैयार नहीं कर पाई सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद विद्युत वितरण का कोई भी रोडमैप सही से तैयार नहीं कर पा रही है, जिससे पूरे प्रदेश में विद्युत संकट व्याप्त खड़ा है। सरकार को समय रहते विद्युत संकट से उत्तराखंड की जनता को निजात दिलानी चाहिए, अन्यथा कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी