काशीपुर : सामाजिक संगठनों में कांवड़ियों का फल वितरित कर किया स्वागत

काशीपुर। न्यू आजाद ठेला खोखा कल्याण समिति व जनजीवन उत्थान समिति समेत अन्य संगठनों ने हरिद्वार से कांवड़ लाते हुए कांवड़ियों का मुख्य चौक महाराणा महाराणा प्रताप चौराहा पर फल वितरण कर स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व समाज में एकता का परिचायक है, जो धार्मिक अनुभूति प्रदान करता है। साथ ही एक ऐसे पौराणिक ज्ञान की प्राप्ति होती है, जिससे  हम सद्मार्ग पर चलकर अपने व समाज के विस्तारीकरण को ईश्वर के नाम पर एक नई दिशा देते हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद केसी बाबा, भास्कर त्यागी, संदीप सहगल, इदरीश माहीगिर, बनवारी लाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 2 = 6
Powered by MathCaptcha