काशीपुर : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव बरामद

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। पुलिस ने बीती 30 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हुए युवक की हत्या के मामले में शामिल उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

बता दें कि मुन्नी देवी पत्नी वीर बहादुर निवासी कमलानगर आगरा उत्तर प्रदेश ने काशीपुर कोतवाली में 12 अप्रैल को तहरीर दी कि उनका पुत्र मुकेश उम्र 36 करीब तीन वर्ष से कोतवाली क्षेत्र के गडढा कालौनी कचनाल गाजी स्थित अपनी ससुराल में रहता था। वह 30 अप्रैल को घर से कहीं चला गया। काफी तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

28 दिन पूर्व हत्या कर शव ढेला नदी में दबाया था, प्रेमी समेत किया गिरफ्तार,

शनिवार को एसपी चंद्रमोहन सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक मुकेश की पत्नी उर्मिला का अपने पड़ोसी फैजान पुत्र अफसर खां निवासी कुमाऊं कॉलोनी कचनाल गाजी से अवैध संबंध थे। मुकेश अधिक शराब पीने के बाद अपनी पत्नी से मारपीट करता था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उर्मिला के प्रेमी फैजान को हिरासत में पूछताछ की। फैजान ने बताया कि मुकेश उन दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था। तब दोनों ने मुकेश की हत्या करने का मन बना लिया।

फैजान उर्मिला के साथ 30 अप्रैल की शाम मुकेश को शराब पीने के बहाने ढेला नदी में ले गया, जहां मुकेश को अधिक शराब पिलाकर डंडे से उसके सिर पर वार कर दुपट्टे से गला घोंटकर मुकेश की हत्या कर दी तथा शव को ढेला नदी में दबा दिया गया।

शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैजान की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर हत्या में प्रयुक्त एक डंडा, गले पर लिपटा गमछा बरामद कर मृतक की पत्नी उर्मिला व उसके प्रेमी फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फैजान के खिलाफ पहले भी कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट..