कठुआ: वेतन में कटौती पर मिल के श्रमिक भड़के, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले-देखे VIDEO

कठुआ । चनाब टेक्सटाइल मिल में वेतन कटौती किये जाने पर शुक्रवार को मिल के श्रमिक भड़क गए। सैकड़ों की तादाद में श्रमिकों के झुंड ने सीटीएम के लेबर ऑफिस पर हल्ला बोल दिया। मौके पर पहुंची हटली चौकी पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए श्रमिकों ने पुलिस की भी गाड़ी तोड़ डाली। गुस्साए श्रमिकों ने सीटीएम के मुख्य द्वार पर भी तोड़-फोड़ की। इसी बीच श्रमिकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी तो दूसरी ओर से पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे जिसमें कुछ श्रमिक और पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

श्रमिकों का कहना है कि मिल के कर्मियों के वेतन में कोई भी कटौती इसलिए मंजूर नहीं है क्योंकि मजदूर दिन-रात फैक्ट्री में मशीनें चलाते हैं, इसके बावजूद उन सभी की तनख्वाह काट ली गई है। उन्होंने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन ने मजदूरों के वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती की है। मजदूरों का कहना है कि लाॅकडाउन से पहले घर जाने की मांग की गई थी लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने वेतन देने का भरोसा देकर हमें घर भी नहीं जाने दिया। आज जब वेतन देने का समय आया तो प्रबंधन ने 50 प्रतिशत कटौती कर दी।

जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने भोजपुरी भाषा में उन लोगों को समझाकर शांत करवाया और उन्हें आश्वासन दिया कि दोपहर बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार उनके वेतन उनके खाते में डाल दिए जाएंगे। तब जाकर श्रमिक शांत हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट