Kaushambi Viral Video: कौशांबी हाईवे पर नोटों की बारिश, लोग हुए बेकाबू, Viral हुआ चौंकाने वाला वीडियो !
Dainik Bhaskar
Kaushambi Viral Video: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर नोटों की बारिश हुई और लोग सड़क पर पैसे लूटते नजर आए. हाईवे पर भीड़ जमा हो गई और लोग 500-500 के नोट उठाने लगे. दरअसल एक लग्जरी बस में अमीर व्यापारी यात्रा कर रहा था, उससे बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की, तभी पैसों से भरा उसका बैग सड़क पर गिर गया और लोग मौका पाकर लूटने लगे.
हाईवे पर पैसे लूटते लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. व्यापारी बस में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे, जब बस ढाबे पर रुकी तो दो बदमाशों ने उनका बैग छिन लिया. भागते-भागते बैग बदमाशों के हाथ से हाईवे पर गिर गया और फिर क्या था. सड़क और ढाबे पर मौजूद लोगों में पैसे लूटने की होड़ मच गई.
पैसों की बारिश का वीडियो
सोशल मीडिया पर कौशांबी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है मानो असली में पैसों की बारिश हो रही है. व्यापारी के बैग में करीब 10 लाख रुपये थे. बैग में 500-500 के नोट थे. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
ये कोई फिल्मी सीन नहीं यह रियल सीन है! राहगीरों ने जमीन से उठाए बिखरे हुए नोट !!
एक बैग लूट कर बदमाश फरार, दूसरा बैग सड़क पर नोट फेंककर फरार, सड़क पर उड़ते दिखे पांच-पांच सौ के नोट, रात में हाइवे पर नोट बिनने दौड़े लोग !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 16, 2025
पुलिस ने कहा कि ये लूट की घटना नहीं है, बल्कि रुपये से भरे बैग की हाईवे पर गिरने का मामला है. जानकारी के अनुसार, बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नीचे गिर गए थे, जिन्हें लोगों ने लूट लिया.
गुजरात का है व्यापारी
व्यापारी रामन गुजरात के पाटन जिले का रहने वाला है. उनके पिता भावेश जीरा के थोक व्यापारी हैं. वह वाराणसी से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रहे थे. बस रात करीब 9.45 बजे कोखराज क्षेत्र के जायसवाल ढाबे पर खाने के लिए रुकी थी. वह खाने के लिए बस से उतरे, दो युवकों ने भावेश से बैग छिना और भाग गए. इनमें से एक बैग गिर गया और सड़क पर रुपये बिखर गए.
भावेश ने बताया कि उसने बैग में कुल 5.65 लाख रुपये थे. एक बैग सड़क पर गिर गया और पैसा बच गया. व्यापारी ने कहा, मुझे 4 से 5 लाख वापस मिले हैं. इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने कहा, यह लूट की कोशिश थी, लेकिन पैसा वापस मिल गया है. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.