काव्यांजलि को एसआर ग्लोबल स्कूल में मिला सम्मान

– समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान की बेटी काव्यांजलि ने बिना कोचिंग के पाई सफलता

  • सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.4% स्कोर करके काव्यांजलि बनी टॉपर

बीकेटी/लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ मेधावी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इसी कड़ी में सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.4% स्कोर करके टॉपर्स बनी काव्यांजलि सिंह चौहान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। चेयरमैन ने काव्यांजलि सहित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अन्य टॉपर्स को स्मृति-चिन्ह, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, ट्रालीबैग, स्कूल बैग, टिफिन व अन्य चीजें भेंट की। इस मौके पर काव्यांजलि की माता ममता सिंह चौहान एवं पिता नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।

सीतापुर के एमएलसी एवं एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने समारोह में कहा कि इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनकी अथक मेहनत का प्रतिफल है, बल्कि उनके माता-पिता के समर्पण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के सहयोगात्मक वातावरण का भी प्रत्यक्ष प्रमाण है।

श्री चौहान ने कहा कि इन होनहारों ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि समाज को भी प्रेरणा देने वाली एक सकारात्मक दिशा प्रदान की है। इनकी सफलता यह संदेश देती है कि लगन, अनुशासन और उचित मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

चेयरमैन ने समस्त अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी सतत प्रेरणा और सहयोग से ये विद्यार्थी नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर सके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले