कायाकल्प अवॉर्ड 2021-22 का परिणाम हुआ जारी, मुजफ्फरनगर महिला अस्पताल पहले नंबर पर

कायाकल्प अवॉर्ड 2021-22 का परिणाम जारी हो चुका है. इसमें मुजफ्फरनगर महिला अस्पताल पहले नंबर पर आया है. अस्पताल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल का पांचवां नंबर आया है.

केंद्र सरकार ने अस्पतालों में स्वच्छता व चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार के लिए कायाकल्प योजना शुरू की है. इसमें टीम अस्पतालों का असेसमेंट करती हैं. अस्पतालों की रेटिंग तय करती हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी की निदेशक अपर्णा यू ने बताया कि अस्पतालों की रैंकिंग जारी कर दी गई है. इसमें मुजफ्फरनगर नगर का महिला अस्पताल पहले नंबर पर रहा.

रैंकिंग में ललितपुर का महिला अस्पताल दूसरे नंबर पर रहा. मेरठ महिला अस्पताल तीसरे नंबर पर रहा. वहीं लखनऊ का लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल पांचवें नंबर पर रहा. संयुक्त अस्पताल की बात करें तो यह पहले नंबर पर है. इसमें कुल 145 अस्पताल शामिल किए गए थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक