दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा हुई में जिसमे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान सत्ताधारी आप के 62 में से 54 विधायक ही सदन में मौजूद थे. इसी के साथ विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी ने उनकी सरकार को गिराने और आप के विधायकों को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. बीजेपी को हमारी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती लगती है, जिसकी वजह से हमारे ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि उनकी पार्टी 2029 के चुनावों में देश को बीजेपी से मुक्त कर के रहेगी. बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी. इसलिए विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थीा।
केजरीवाल ने ये भी कहा कि इक तरफ बीजेपी ‘राम भक्त’ होने का दावा करती है पर उन्होंने हमारे अस्पतालों में गरीब लोगों की दवाएं बंद कर दीं. हम सरकार चलाते हैं इसके बावजूद भी वो सेवा विभाग, और नौकरशाही पर नियंत्रण के माध्यम से हमारे काम को रोक रहे हैं. इनकी दुश्मनी केजरीवाल से है तो फिर ये दिल्ली वालों से इसका बदला क्यों ले रहे इन लोगों को पाप लगेगा. ये लोग हमारी पार्टी के खिलाफ बड़े षड़यंत्र कर रहे हैं. लेकिन हम भी डटे हुए हैं आम आदमी पार्टी पुण्य की राजनीति करती है, और भाजपा पाप की राजनीति करती है. अब ये लोगों को तय करना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए।