होली के दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की नई फिल्म केसरी को पहले दिन बाक्स आफिस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। जिसे बंपर कहा जा रहा है। इन आंकड़ों को पहले दिन की कमाई के लिहाज से इस साल की सफल फिल्मों के आंकड़ों में भी सबसे ज्यादा माना जा रहा है।
पहले दिन की कमाई
वर्ष 2019 की अब तक रिलीज फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाय की रही थी, जिसे पहले दिन 19.40 करोड़ की कमाई हुई थी। इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल की पहले दिन की कमाई 16.50 करोड़ हुई थी, जबकि केसरी ने पहले दिन 21.50 करोड़ कमाए।
#OneWordReview…#Kesari: OUTSTANDING!
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Chronicles a significant chapter from history brilliantly… Nationalism, patriotism, heroism, scale and soul – #Kesari has it all… Akshay’s career-best act… Anurag Singh’s direction terrific… Don’t miss! #KesariReview pic.twitter.com/hrNtAgObno— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
दूसरे दिन की कमाई
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जब भी कोई फिल्म लेकर आते है तो उसकी धुंआधार कमाई होती ही है और कुछ ऐसी ही शानदार कमाई फिल्म ‘केसरी’ की हो रही है. फिल्म ‘केसरी’ को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है और फिल्म ने दूसरे दिन तक 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं तो वहीं फिल्म की कहानी इतिहास के सारागढ़ी के किले को लेकर अफगानों और सिखों के बीच हुए युद्ध पर आधारित है.
केसरी की कमाई का आंकड़ा इसलिए भी अह्म है कि होली के दिन शाम तक सिनेमाघर बंद रहते हैं। केसरी के शोज की शुरुआत शाम पांच बजे के बाद हुई। फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि अगर सामान्य तौर पर सुबह से केसरी के शोज शुरु होते, तो पहले दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ से ज्यादा का हो सकता था।
Top *Opening Day* biz – 2019…
1. #Kesari ₹ 21.50 cr [Thu]2. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]3. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr
4. #CaptainMarvel ₹ 13.01 cr
Note: ₹ 10 cr+ openers.
India biz.#Kesari is Akshay Kumar’s second biggest opener, after #Gold [₹ 25.25 cr; #IndependenceDay].— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
जानकारों का मानना है कि बाक्स आफिस पर बाकी फिल्मों के सैटेल होने का फायदा केसरी को मिला। पहले दिन की कमाई देखते हुए जानकारों का अनुमान है कि पहले वीकंड तक, यानी रिलीज के चार दिनों में केसरी का कारोबार सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है। पिछली रिलीज फिल्मों की बाक्स आफिस रिपोर्ट को देखा जाए, तो अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिकाओं वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बदला दूसरे सप्ताह तक 67.32 करोड़ की कमाई कर चुकी है। कार्तिक आर्यन की लुकाछुपी तीसरे सप्ताह बाद 86.99 करोड़ की कमाई कर चुकी है।