केशव प्रसाद मौर्य का आरोप- सपा, बसपा व कांग्रेस ने किया बाबा साहेब का अपमान

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर इन दिनों सत्ता पक्ष व विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है। सभी दल अपने आपको बाबा साहब का हितैषी होने का दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा बसपा और कांग्रेस ने बाबा साहेब के आदर्शों का बार-बार अपमान किया है।

उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया। करहल में दलित बेटी की हत्या और अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी, बसपा का बार-बार रंग बदलना और कांग्रेस का घड़ियाली आँसू बहाना इनके असली चरित्र को उजागर करता है। जो लोग गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़कर नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के जरिए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा। जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक