
पसगवां खीरी। पसगवां ब्लॉक के कस्वा जंगबहादुरगंज के करीब ग्राम पंचायत बरखेरियाजाट में शिव तेरस के शुभ अवसर के दिन चंदेश्वर शिव मंदिर में केतकी का फूल खिला केतकी के फूल खिलने के खवर जैसे ही लोगो को मिली तो लोगो की भारी भीड़ मंदिर के पास इक्कठा हो गयी जानकारी के अनुसार बरखेरियाजाट के चंद्रपाल सिंह पुत्र गजराज सिंह केतकी के पेड़ की देख रेख करते थे चंद्रपाल सिंह यह पेड़ मोहम्मदी के मेहंदी बाग से लाये थे जिसके पौध कई जगह भेजी गई लेकिन फूल कही नही खिला एकलौता फूल केवल बरखेरिया में लगे पेड़ में ही खिला है जिससे क्षेत्र वाशियो के लिए सुखद खवर है।
*इससे पहले मोहम्मदी में खिला था केतकी का फूल*
मोहम्मदी। दुर्लभ केतकी का फूल केवल मोहम्मदी नगर के मेहंदी बाग में ही खिलता हैं। यह फूल समूचे भारत वर्ष में दुर्लभ माना जाता है। केतकी की झाड़ियां नगर के एतिहासिक मेहंदी बाग में हैं। मई जून महीने की धूप और गर्म लू के थपेड़ों के बीच बाग के अंदर खिलने वाला केतकी का फूल पूरे वातावरण को अपने मनमोहक सुगंध से भर देता है। यह 200 साल से वनस्पति विशेषज्ञों के विस्मय (आश्चर्य) का कारण और मोहम्मदी की शान बना हुआ है
*केतकी फूल का इतिहास*
मोहम्मदी नगर पालिका के प्रधान लिपिक के रूप में कार्यरत शिवनंदन रस्तोगी ने बताया कि इसकी पौध कई जगह लगाई गई लेकिन कहीं पनप नहीं सका। हालांकि कुछ वर्ष पहले वन विभाग ने इसकी पौध तैयार कर भीरा क्षेत्र के मगही गांव में लगाई जहां यह पौधा पनपा तो लेकिन काफी समय तक उसमें फूल नहीं आए। लंबे अरसे बाद उसमें फूल खिला लेकिन मोहम्मदी के मेहंदीबाग में खिलने वाले केतकी के फूल जैसी गुणवत्ता उसमें नहीं है। केतकी का फूल भुट्टे के आकार का होता है। यह पीले रंग का होता है। फूल की लंबाई 7 से 8 इंच होती है। केतकी की झाड़ी की उंचाई आठ से नौ फुट तक होती है। इसमें इतनी तीव्र खुशबू होती है कि इसकी महक से पूरा वातावरण सुवासित हो जाता है। बताते हैं कि इससे महंगा इत्र बनता है। केतकी के फूल में अनेक औषधीय गुण हैं।
बड़े हुक्मरानों को भेंट किया जाता था फूलशिवनंदन रस्तोगी बताते हैं कि ब्रिटिश शासनकाल में जब मोहम्मदी के मेहंदीबाग में सीजन का पहला फूल खिलता था तो उसे वायसराय को भेजा जाता था। आजादी के कुछ महीने पहले जून माह में खिला केतकी का फूल लार्ड माउंटबेटन को भेजा गया था। इसके बाद काफी समय तक यह फूल प्रदेश के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को भेजे गए। पिछले साल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेहंदीबाग का केतकी फूल भेंट किया गया था।