
मोदीनगर । खादी एवं ग्राम उधोग आयोग के सदस्य मार्केटिंग मनोज कुमार ने मंगलवार को यहाँ मानव सेवा समिति खंजरपुर संस्था के कताई बुनाइ शेड का अवलोकन किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि खादी वस्त्र ही नहीं एक विचारधारा है जो महात्मा गांधी की देन है, आज हजारों गांवों में गरीब महिलाएं एवं पुरुषों को खादी से रोजगार मिला हुआ है । आज जरुरत है कि खादी को नए मॉडल के रूप में विकसित कर इसकी बेहेतरीन मार्केटिंग की जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना भी खादी एवं ग्राम उद्योग के लोकल एंड वोकल के साथ में जुड़ा हुआ है । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खादी को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे हमारा देश आत्म निर्भरता की और बढेगा । इस मौके पर सदस्य मार्केटिंग खादी और ग्रामोध्योग के मनोज कुमार के साथ मंडलीय कार्यालय खादी ग्राम ग्रामोध्योग के निदेशक आर. के. श्रीवास्तव, उप निदेशक बलराम दीक्षित व सहायक निदेशक बोधराज का मानव सेवा समिति संस्था के संरक्षक करन सिंह, बिजेंदर सिंह, श्रीराम रूहेला व राजीव कुमार आदि ने स्वागत किया ।