सीतापुर। महमूदाबाद में पत्नी द्वारा पति पर पिटाई की शिकायत किये जाने पर पहुंचे सिपाही को हिस्ट्रीशीटर पति द्वारा पटककर गला दबाने के साथ वर्दी फाड़कर मारपीट करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। हिस्ट्रीशीटर की पत्नी का एक वीडीओ वायरल हो रहा है जिसमें वह कोतवाली के तीन सिपाहियों पर स्मैक बिकवाने के एवज में तीस हजार रुपए महीने व आए दिन पार्टी लेने की बात कही जा रही है। वायरल वीडीओ में महिला हिस्ट्रीशीटर पति के साथ परिवार के अन्य सदस्यों की संलिप्तता होने का आरोप लगा रही है।
महिला का वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने निराधार बताए आरोप
16 सितंबर को रामपुर मथुरा मार्ग पर शहजानी वार्ड किराये का मकान लेकर रह रही सुशीला देवी द्वारा पति रंजीत पर मारपीट किए जाने की शिकायत करते हुए प्रार्थनापत्र कोतवाली में दिया था। देररात करीब 10 बजे पति रंजीत सुशीला के घर पहुंचकर मारपीट करने लगा तो सुशीला ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही कोतवाली के सिपाही हरमेंद्र मौके पर पहुंचा और सुशीला को रंजीत से छुड़ाने लगा, जिसपर रंजीत ने आरक्षी को पटक कर गला दबाते हुये मारपीट कर वर्दी फाड़ दी थी। पुलिस रंजीत को आरक्षी पर जानलेवा हमले के जुर्म में जेल भेज चुकी है। इसबीच रंजीत की पत्नी सुशीला देवी का एक वीडीओ वायरल हो रहा है।
वीडीओ में सुशीला देवी आरोप लगा रही है कि उसका पति रंजीत स्मैक का बड़े पैमाने पर कारोबार करता है। वायरल वीडीओ में महिला रंजीत द्वारा किए जा रहे स्मैक के कारोबार को संरक्षण देने के एवज में कोतवाली में तैनात तीन आरक्षियों पर प्रति माह 30 हजार रुपए महीने लिए जाने के साथ अक्सर पार्टी लेने का आरोप भी लगाया है। महिला ने बताया कि उक्त आरक्षियों द्वारा रंजीत को विभागीय गतिविधियों से पहले ही अवगत करा दिया जाता है, जिसके चलते उसका धंधा बेधड़क फलफूल रहा है। इस संबंध में सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पति को गम्भीर धाराओं में जेल भेजे जाने से आहत पत्नी सुशीला द्वारा सिपाहियों पर फर्जी आरोप लगाये जा रहें हैं जो पूरी तरह से निराधार है।