–सिंकद्राबाद विधायक व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र सौंपा
भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। जनपद स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जहाँगीराबाद ब्लॉक के गांव खालौर की प्रधान बबीता चौधरी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह व सीडीओ कुलदीप मीणा ने बबीता चौधरी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद विधायक व अधिकारियों ने ग्राम प्रधान द्वारा गांव की भलाई के लिए किए गए कार्यों की सराहना भी की।
जहाँगीराबाद विकास खण्ड के गांव खालौर की ग्राम प्रधान बबीता चौधरी द्वारा सरकारी योजनाओं को गांव में लागू करने व सामाजिक कार्यों में रूचि लेने के लिए मंगलवार को विकास भवन के सभागार में सम्मानित किया गया। बबीता चौधरी व उनके पति विनोद प्रधान गांव की भलाई के लिए सामाजिक कार्य करते रहते हैं। सरकारी योजनाओं से मिलने वाली राशि से अलग भी ग्राम प्रधान बबीता व उनके पति विनोद प्रधान निजी राशि से भी गांव में विकास करवाते रहते हैं। पिछले कुछ समय में ही ग्राम प्रधान द्वारा गांव के प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल व कन्या पाठशाला में निजी राशि से तीन स्मार्ट एलईडी टीवी बच्चों की पढ़ाई के लिए लगवाए हैं। इसके अलावा बीती गर्मियों के मौसम में ग्रामीणों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फॉगिंग मशीन निजी खर्चे से खरीदकर पूरे गांव में फॉगिंग भी ग्राम प्रधान ने करवाई थी। गांव के अंत्येष्टि स्थल का निर्माण भी ग्राम प्रधान व उनके पति ने निजी खर्चे से करवाया जिससे ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जा सके। इस अवसर पर बबीता चौधरी ने बताया कि उनके पति विनोद प्रधान व उनके जेठ मनोज प्रधान ही उनके प्रेरणा स्त्रोत हैं। अपने पति की मदद से ही वह ग्रामीणों की भलाई कर पाई हैं और आगे भी करती रहेंगी। उन्होंने सम्मानित करने वाले विधायक लक्ष्मीराज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी का भी अबहर व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान भी उनके लिए एक प्रेरणा का काम करेगा और वह ग्रामीणों की भलाई निस्वार्थ भाव से करती रहेंगी। इस मौके पर बाल संरक्षण ईकाई की काउंसलर रूचिका देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।