अमृतसर के बस स्टैंड पर खालिस्तानियों का हमला, हिमाचल की बस के तोड़े शीशे, लिखे खालिस्तानी नारे

Amritsar Bus Stand : अमृतसर के बस स्टैंड पर देर रात एक और हमले की घटना सामने आई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से आई बस के शीशे तोड़कर (Khalistan Slogan on Himachal Pradesh Bus) उस पर खालिस्तानी नारे लिखे गए। यह घटना उस समय हुई जब बस ड्राइवर सुरेश कुमार अपनी बस को काउंटर नंबर 12 के पास पार्क करके आराम कर रहे थे।

बस ड्राइवर सुरेश कुमार ने बताया कि वह सुजानपुर से अमृतसर आए थे और बस को स्टैंड (Khalistan on Himachal Bus) पर खड़ा किया था। रात के समय किसी ने उन्हें सूचित किया कि उनकी बस के शीशे टूटे हुए हैं और उस पर खालिस्तान के नारे लिखे गए हैं। सुरेश कुमार ने तुरंत इस घटना की जानकारी रोडवेज के जीएम को दी, जिसके बाद खालिस्तानी नारे को हटा दिया गया।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर पहले ही कई चिंताएँ जताई जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन