खटीमा। खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चांदा भुड़रिया निवासी जसकरन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 17 जून को वह खेत देखने गया था। उसकी खेत की मेढ़ ताऊ के खेत की मेढ़ से लगी हुई थी, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
मेढ़ क्षतिग्रस्त होने की सूचना उसने ताऊ को दी। आरोप है कि इस दौरान ताऊ व उनके लड़के लाठी-डंडे लेकर खेत पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। खेत के कुछ दूरी पर काम कर रहे लोगो ने उसे बचाया। मामले मे पुलिस ने चांदा निवासी गुरूवेल सिंह, लवजीत सिंह, लवप्रीत सिंह व रोशन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
इधर दूसरे पक्ष के लवप्रीत सिंह व रोशन सिंह ने बताया कि 17 जून को गांव के कुछ लोगों ने उसके खेत का पानी काट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे व फावड़े से उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बल्देव सिंह व जसकरन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।