खटीमा : एसएसबी ने ग्रामीणों को बांटे कृषि उपकरण

महिला किसान को कृषि यंत्र वितरित करते एसएसबी के जवान।

पशुपालकों को दवाओं का भी किया वितरण

भास्कर समाचार सेवा

खटीमा। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने सीमावर्ती गांव मे शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को कृषि उपकरण, युवाओं को खेलकूद सामग्री व पशु पालकों को पशुओं को निशुल्क दवा वितरित की गई। शुक्रवार को 57वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी पर ग्राम खिलाडियां मे शिविर लगाकर ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा उपचार कर दवाईयां वितरित कीं।

शिविर में पशु पालकों को पशुओं की दवा का भी वितरण किया गया। वही गांव के लगभग 50 गरीब किसानों को फावड़ा, दराती, खुरपी, दतारी, गैती आदि कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। सीमावर्ती गांवो खेलडिया, नगरा तराई, खाली महुअट गांव के युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री वितरित की गई। उप-कमांडेंट 57वीं वाहिनी एसएसबी सुविंदर अम्बावत ने बताया कि एसएसबी समय-समय पर सीमावर्ती गांवो किसानों व ग्रामीणों के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि यंत्र, खेलकूद का सामान,  मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा के उपचार व दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जाता है। इस दौरान डॉ. एसएम सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल, आनंद सिंह भंडारी, राजेश यादव, ग्राम प्रधान रीती कोहली, विजय कुमार आदि मौजूद थे। 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 1 = 1
Powered by MathCaptcha