खटीमा: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

वाहन का इंतजार करते समय मारी टक्कर

भास्कर समाचार सेवा

खटीमा। सड़क किनारे खड़े युवक को वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक घर का इकलौता था।

रविवार की ग्राम टांडा भूजिया थाना न्यूरिया पीलीभीत यूपी निवासी बेअंत सिंह(22वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह पोलीगंज में अपनी बुआ से मिलने आया था। वह देर शाम खटीमा-पीलीभीत राजमार्ग पर पोलीगंज अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच खटीमा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सत्रहमील पुलिस चौकी को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी विजय कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने देर रात्रि शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को एसआई विजय सिंह बोहरा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे वृद्ध पिता को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक के पिता बलवीर सिंह ने बताया कि बेअंत घर का इकलौता था, जो ट्रक ड्राइवरी कर घर का गुजर बसर करता था। उसकी मां का देहांत हो चुका है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर टांडा न्यूरिया लेकर रवाना हो गए। मृतक के पिता ने सत्रहमील पुलिस चौकी में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

24 − = 20
Powered by MathCaptcha