
शहजाद अंसारी
बिजनौर। खेतों में मस्ती करते गुलदार को देख लोगों के होश उड़ गए। खेतों में काम कर रहे किसान जान बचा कर भागे। मौके पर उछलकूद कर रहे गुलदार की राहगीरों ने वीडियो बनाई। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए गुलदार को निर्धारित वन क्षेत्र में खदेडने की मांग की है। जानकारी के अनुसार थाना अफजलगढ क्षेत्र के गांव मुरलीवाला निवासी दौलत सिंह, लक्खा सिंह, सुखदयाल, जीवन सिंह, केहर सिंह ने बताया कि वह बीते दिन गांव मे अपने खेतों के आसपास काम कर रहे थे कि अचानक गन्ने के खेत से निकल कर गुलदार खड़ंजे पर आ गया। आनन फानन में जान बचाते हुए काम करते लोग वहां से भाग खड़े हुए। खड़ंजे पर गुलदार की आमद से राहगीर रुक गए तथा लोगों ने गुलदार की वीडियो बना डाली। गुलदार बेखौफ होकर खेतों में इधर-उधर उछल कूद करता नजर आया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से गुलदार को जंगल मे खदेडने का पुख्ता इंतजाम नही हुआ है। जबकी तीन दिन पूर्व बढ़ापुर क्षेत्र के गांव भोगपुर में पांच दिन पूर्व 12 वर्षीय बालक के मारे जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एक दिन में ही कई बार फिर गुलदार देखे जाने से खोफ बढ़ा है। ग्रामीण खेतो की तरफ जाने से कतरा रहे हैं। किसानो ने वन विभाग से गुलदार को उनके क्षेत्र से खदेडने की मांग की है। इस संबंध में डीएफओ डा0 एम सेम्मारन का कहना है कि गुलदार से प्रभावित क्षेत्रों पर गश्त बढ़ाकर कर जल्द गुलदार को जंगल में खदेडने का प्रयास किया जायेगा










