खीरी : मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी दे रहे धमकी, पीड़ितों में दहशत

-दबंगों द्वारा ग्रामीण की खेत में खड़ी फसल को नष्ट करने के दौरान विरोध करने पर किया था हमला।

-पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, खुलेआम घूम रहे आरोपी।

पलियाकलां-खीरी।  पलिया कोतवाली क्षेत्र के मरौचा निवासी दबंगों ने एक ग्रामीण की फसल नष्ट करने का प्रयास किया। जब पीड़ित ग्रामीण ने विरोध किया तो दबंगों ने ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ग्रामीण की एक उंगली भी तोड़ दी। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के चलते वह लगातार पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं जिससे वह दहशत में है। पलिया कोतवाली के गांव मरौचा निवासी वसी अहमद पुत्र शहीदुल के खेत में पहुंचकर गांव के दबंगों ने उनकी फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पीड़ित मौके पर पहुंचा और जैसे ही उसने विरोध किया तभी आरोपी पिता-पुत्र ने उसकी जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी एक उंगली भी तोड़ दी। 

घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली में जाकर दी पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अरशद पुत्र निहाल्लुदीन व निहाल्लुदीन पुत्र इब्राहिम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पिता पुत्र उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

Delhi Election 2025 Voting Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानिए पल-पल का अपडेट

चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना