
साहिबाबादIमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद वीरवार को खोड़ा मकनपुर नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं पालिका के सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर संजीव अवाना एवं प्रवर्तन दल टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान सभी व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण ना करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही व्यापारियों को यह भी सूचित किया गया कि दुकान के बाहर खड़े होने वाले वाहनों को भी निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करें। जिससे आवागमन बाधित ना हो एवं जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। बाजार में वाहन खड़ा करने पर बाजार में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब नगर पालिका द्वारा चलाए गए अभियान के बाद खोड़ा के निवासियों को आवागमन एवं जाम से काफी निजात मिलने जा रही है। वही सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव अवाना ने बताया कि दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन ना करने पर सामान जब्ती करण की कार्रवाई की जाएगी।