कपूर खानदान की पार्टी में सिद्धार्थ संग थिरकती नजर आईं कियारा, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी दमदार अदाकारी के साथ अपने दिलकश अंदाज के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। शानदार फिल्‍मों में नजर आने के साथ कियारा एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) संग अपने अफेयर को लेकर भी अक्‍सर खबरों में आ जाती हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि अफेयर की खबरों के बीच कियारा आडवाणी का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने दिलकश अंदाज में सिद्धार्थ संग थिरकती हुईं नजर आ रही हैं। देखें वायरल वीडियो…

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग पार्टी में थिरकती हुईं नजर आ रही हैं। बॉलीवुड मैशअप पर दोनों एक साथ रोमांटिक अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दोनों सितारों का डांस वीडियो कहीं और नहीं बल्‍कि करीना कपूर के भाई बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन (Armaan Jain) के वेडिंग रिसेप्शन का है। गौरतलब है कि कि अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा बीते रोज तीन फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे।

https://www.instagram.com/p/B8TORueHWJG/?utm_source=ig_embed

दोनों सितारों की इस डांस केमिस्‍ट्री को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं दोनों सितारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्‍द ही फिल्म ‘शेरशाह’ में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शनन विष्णु वर्धन कर रहे हैं

खबरें और भी हैं...