KIIT में फिर मचा हड़कंप: अब नेपाली छात्रा प्रसा ने की आत्महत्या, पंखे से लटकी मिली लाश

मार्च के महीने में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में पढ़ने वाली प्रकृति ने 16 फरवरी के दिन सुसाइड किया था. अब दोबारा से इस इंस्टीट्यूट से ऐसी ही एक खबर सामने आई है. जहां 1 मई को नेपाली लड़की की पंखे से लटकी लाश मिली है. प्रसा शाह बीटेक की पढ़ाई कर रही थी,जिसका शव हॉस्टल के कमरा नंबर 111 में मिला.

इस मामले में पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्ता सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा नेपाल से थी और ऐसा लगता है कि उसने अपनी जान ली. यह दुखद घटना परिसर में गहरी उदासी का कारण बन गई है. 

कब होगा शव का पोस्टमार्टम

कमिश्नर ने आगे बताया कि ओडिशा पुलिस ने नेपाल के दूतावास को इस मामले की जानकारी पहले ही दे दी है, ताकि छात्रा के परिवार को सूचित किया जा सके और जरूरी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी की जा सकें. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है. माता-पिता के भुवनेश्वर पहुंचने के बाद ही लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है. 

सरकार ने जताया दुख

राज्य सरकार ने नेपाली छात्रा की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जबकि केआईआईटी प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इस मुश्किल समय में, राज्य सरकार ने छात्रा के परिवार के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त की है और यह सुनिश्चित किया है कि वे अकेले नहीं हैं. सरकार ने कहा कि वे इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस इंस्टीट्यूट में ऐसा क्या हो रहा है, जिसके चलते बच्चे अपनी जान ले रहे हैं. इस मामले में सरकार को एक्शन लेना चाहिए.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन