कातिल कोरोना : CM ममता के गढ़ में मौत की संख्या 600 के करीब, सेफ होम में बढ़ी मरीजों की संख्या

पश्चिम बंगाल में महामारी कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है। एक दिन में और 11 मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 591 हो गई। जबकि इसी अंतराल में संक्रमण के 445 नए मामले सामने आए हैं वहीं 484 लोग महामारी कोरोना पर विजय पाने में सफल हुए हैं।

राज्य में अब तक जहां 15,173 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं वहीं 9,702 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में संक्रमण के मुकाबले स्वस्थ होने का आंकड़ा 63.94 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मेडिकल बुलेटिन के माध्यम से इसकी पुष्टि की है। कोरोना मृत्यु, संक्रमण और स्वस्थ होने के मामले में कोलकाता ही अग्रणी रहा है। एक दिन में जहां कोलकाता में 6 लोग कोरोना से मरे हैं वहीं 155 लोग संक्रमण के शिकार तथा 133 लोग स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में महामारी से स्वस्थ होने की संख्या संक्रमण के आंकड़े से अधिक है। जो राहत दिलाने वाला है। कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में बुधवार को भी कमी होना जारी रहा। मंगलवार को एक्टिव केस के कुल 4,930 मरीजों के मुकाबले बुधवार को 4,880 एक्टिव केस के मरीज शेष रह गए। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में सैम्पल टेस्ट की दर भी बढ़ती जा रही है। एक दिन में 9,489 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए। इससे अब तक सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 4,29,766 तक पहुंच गया।

सेफ होम में बढ़ी मरीजों की संख्या:
राज्य के कोविड अस्पतालों के अलावा सेफ होम में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर हाल ही में 6,908 बेड की क्षमता वाले सेफ होम में बुधवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 510 हो गई। मंगलवार को यहां कुल 187 मरीज ही थे। स्वास्थ्य विभाग ने इन केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों और नर्सों की सप्ताह में दो दिन मरीजों की जांच की व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि कम संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को यहां रखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...