यूपी के कातिल कोरोना : यहाँ 85 एंटीजन 50 आरटी पीसीआर विधि से हुई महामारी की जाँच

रुपईडीहा/बहराइच। कोविड 19 महामारी को देखते हुए भारत नेपाल सीमा से सटे ब्लाक नवाबगंज मे कोरोना की जांच की प्रकिया तेज कर दी गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ0 अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना जांच को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई टीमें गठित की गई है। जिनको नवाबगंज ब्लॉक के विभिन्न गांव में कोरोना की जांच के लिए एंटीजन व अरटीपीसियार विधि से जांच के लिए ब्लाक के कालियापुरवा, चिलबिला व सीएचसी चरदा में कैंप लगाकर जांच कर रहे हैं।

डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि कालियापुरवा में लैब सहायक उदय प्रताप, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बीके तिवारी, डॉक्टर मुकीम सत्तार खान ने 35 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया। वही सीएचसी चरदा में 27 एंटीजन टेस्ट किया गया हैं। जिसमें लैब सहायक संजय गिरी, वीरेंद्र कुमार, डॉ महेश विश्वकर्मा व साउद खान ने सहयोग किया। वहीं चिलबिला में 23 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। इस टीम में लैब सहायक एमपी पाठक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शरद चंद्र मिश्र, डॉ विवेक सिंह, वार्ड बॉय धर्मराज आर्य कैंप के दौरान लोगों की कोरोना की जाँच किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें