
Kinner Kailash Yatra : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में किन्नर में बादल फटने से कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं। पहाड़ों में बादल फटने के बाद दो पुल बह गए। इस बीच किन्नर यात्रा पर गए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
आईटीबीपी ने रेस्क्य़ू ऑपरेशन चलाय़ा है। अब तक 413 लोगों को निकाल लिया गया है। आधी रात से ही आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें यहां पर श्रद्धालुओं को निकालने में जुटी हुई हैं।
बता दें कि किन्नर कैलाश यात्रा पर गए जिन दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनमें एक व्यक्ति का शव पर्वती कुंड के पास मिला, जिसकी पहचान वेस्ट बांग्ला निवासी के रूप में गुई है, जबकि एक अन्य यात्री किन्नर कैलाश से पुर्बनी मार्ग से आते हुए गिरने से मौत हो गई, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हई है। शव निकालने के लिए एनडीआर एफ और आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम को भेजा गया है.यह जानकारी डीसी किन्नौर डा अमित कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा पर गए भी श्राद्धालुओं को वापिस लाया जा रहा है और भविष्य में उक्त यात्रा को बंद करने के बारे विचार किया जा रहा है।
दरअसल, तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने के कारण ट्रैक का बड़ा हिस्सा बह जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए थे। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 17वीं वाहिनी की टीम ने रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए अब तक 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। इस बचाव अभियान में 1 गजेटेड ऑफिसर, 4 सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य रैंकों की आईटीबीपी टीम के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 1 टीम भी सम्मिलित है।
बुधवार सुबह जिला प्रशासन, किन्नौर को मार्ग पर यात्रियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ की संयुक्त बचाव टीमें पुनः स्थल पर रवाना हुईं और रेस्क्यू कार्य में जुट गईं। इससे पहले, मंगवार को अगले आदेशों तक किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित किया गया था। रेस्क्यू टीमें पुर्बानी के मार्ग से लोगों को निकाल रही है. क्योंकि तांगलिपी और कांगरंग नालों पर बने पुल बह गए हैं। किन्नर कैलाश यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया गया है।
उधर, बुधवार को भारी बारिश के चलते भूस्खलन औरह पहाड़ी से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई है औऱ किन्नौर और लाहौल स्पीति को जोडने वाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 ज्यूरी के निकट पहाड़ी से पत्थरों की बरसात होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग चौरा और स्किबा के पास भी अवरुद्ध है. फिलहाल, किन्नौर और स्पीति का काजा देश दुनिया से कट गया है। बुधवार को किन्नौर के निगुलसरी में एचआरटीसी की बस पर पत्थर भी गिरे। हालांकि, गनीमत रही कि शीशा ही टूटा और किसी को चोट नहीं लगी।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह