वायु सेना का ट्रेनर विमान किरण दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान हैदराबाद के पास क्रैश, पायलट सुरक्षित

नयी दिल्ली। वायु सेना का एक ट्रेनर विमान किरण आज हैदराबाद के हाकिमपेट वायु सेना स्टेशन के निकट यादगिरिगट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  सौभाग्य से विमान को उड़ा रहा प्रशिक्षु पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार विमान नियमित उड़ान पर था लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट आफ इंक्वायरी’ का गठन किया गया है।   विमान के खुले क्षेत्र में गिरने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले अप्रैल में  महाराष्ट्र में गोंदिया के पास एक छोटे प्रशिक्षण विमान के एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान गोंदिया स्थित राष्ट्रीय उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रशिक्षण उड़ान पर गया हुआ था. सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर इसका संपर्क मुंबई वायु यातायात नियंत्रक से टूट गया. विमान में वरिष्ठ प्रशिक्षक राजन गुप्ता और उनकी छात्रा शिवानी थी और दुर्घटना के बाद दोनों में से कोई भी जिंदा नहीं बचा. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना गोंदिया से लगभग 40 किमी दूर किरोड़ी तहसील में हुई थी. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर विदर्भ के गोंदिया जिले के महलगांव-देवरी में बहने वाली इस नदी में गिर गया था.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट