
कानपुर। किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 18वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन कानपुर के साकेत नगर में किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम धोलकिया तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा:
“उत्तर प्रदेश हमारे लिए हमेशा से ही सबसे महत्वपूर्ण बाज़ारों में से एक रहा है और कानपुर शोरूम का शुभारंभ हमारे राज्य में बढ़ते कदमों का प्रतीक है। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर लॉन्च करना हमारे लिए और भी खास है, क्योंकि यह समृद्धि, उत्सव और नई शुरुआत का प्रतीक है। यह उपलब्धि हमें हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के और करीब लाती है, ताकि हर महिला के लिए डायमंड ज्वेलरी सुलभ और आकर्षक बन सके।”
किसना के डायरेक्टर, श्री पराग शाह ने कहा:
“किसना में हमारा प्रयास हमेशा से उपभोक्ताओं को बेहतरीन डिज़ाइनों और शानदार शॉपिंग अनुभव से प्रसन्न करना रहा है। इस नवरात्रि पर हम अपने डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी कलेक्शन पर विशेष ऑफ़र्स देकर उपभोक्ताओं के उत्सव में चार चांद लगाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि हर जश्न किसना के साथ और भी जगमगाता नज़र आए।”
किसना के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर, श्री बसंत एवं श्री शरद माहेश्वरी ने कहा:
“किसना के साथ साझेदारी कर हमें गर्व महसूस होता है, क्योंकि यह हमें कानपुर के उपभोक्ताओं तक लक्ज़री, भरोसा और आकर्षक ज्वेलरी पहुँचाने का अवसर देता है। नवरात्रि के अवसर पर लॉन्च करना बेहद खास है, क्योंकि हम इस उत्सव को और अधिक रौनकदार डिज़ाइनों के साथ मनाते हैं, जो हर पल को और चमकदार बना देते हैं।”
नवरात्रि के पावन पर्व पर किसना ने उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है – डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 75% तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस में 25% तक की छूट। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5% का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही किसना “शॉप एंड विन” अभियान भी चला रहा है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 1000+ स्कूटर और 200+ कार जीतने का मौका मिलेगा।
समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए किसना ने शोरूम लॉन्च के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया और जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण एवं वृक्षारोपण अभियान भी चलाया।