किशनी पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर को दबोच कर भेजा जेल


प्रवीण पाण्ड़ेय/अनिरूद्ध दुबे
किशनी/मैनपुरी- अवैध असलाह बनाने में माहिर हिस्ट्रीसीटर को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्ड़ेय के निर्देश पर जनपद में चलाये अपराध नियन्त्रण अभियान के तहत पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीसीटर संजय शर्मा पुत्र जानकी प्रसाद निवासी कमलनेर को कुसमरा मैनपुरी मार्ग पर स्थित पालनगर मोड़ पर दबोच लिया। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने एक अवैध असलाह की फैक्ट्री पकडी थी। उक्त आरोपी उस दिन भाग जाने में सफल रहा था। पर पुलिस को चकमा देकर भागने वाले को गुरूवार को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से पुलिस को 220 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम भी मिला है। हिस्ट्रीसीटर नम्बर 75ए के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत लिखापढी कर जेल भेज दिया है।

ग्यारह मुकद्दमों में वांछित था आरोपी
किशनी- पुलिस के अनुसार आरोपी संजय शर्मा आम्सर्् किशनी थाने में एक्ट, गैंगस्टर जैसे ग्यरह मुकद्दमों में वांछित है। इसे पकडने के लिये स्वयं इंस्पेक्टर अजीतसिंह, चैकी इंचार्ज कुसमरा अभिमन्यु मलिक, उ0नि0 निरंजन मलिक, रविकान्त, मोहित कुमार तथा कौशल कुमार ने काफी मेहनत की और सफलता हासिल की।

खबरें और भी हैं...