किशनी पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीसीटर टुण्डा को भेजा जेल


– चार जनपदों में सात थानों में 17 मुकद्दमे दर्ज हैं टुण्डा पर

किशनी/मैनपुरी- जनपद से अपराध खत्म करने के पुलिस अधीक्षक के अभियान को और भी बल तब मिला जब पुलिस ने एक सक्रिय मजारिया हिस्ट्रीसीटर को उसके साथी के साथ धर दबोचा। उक्त हिस्ट्रसीटर के जेल चले जाने से जहां क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रहेगी वहीं आगामी चुनावों में भी लोगों को शान्तिपूर्वक मतदान करने में सहूलियत रहेगी।


   थाना पुलिस को क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी कुख्यात तथा सक्रिय हिस्ट्रीसीटर अभयराज उर्फ टुण्डा की कई मामलों में तलाश थी। पर पुलिस डाल डाल तो टुण्डा पात पात के चलते पुलिस से आंख मिचैली खेलता रहा। पुलिस के अनुसार उसे मुखबिर ने सूचना दी कि अभयराज उर्फ टुण्डा कार द्वारा मैनपुरी की ओर से आ रहा है। सूचना पर पुलिस हरकत में आई और नैगवां तिराहे पर जाकर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर के बाद मैनपुरी की ओर से आ रही सिलेटी रंग की सेन्ट्रो कार को रूकवा लिया।

कार में बैठे दो लोगों ने जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक ने अपना नाम पवितेन्द्र पुत्र रामदास निवासी सोभनपुर तथा दूसरे ने अपना नाम अभयराज उर्फ टुण्डा पुत्र गंगासिंह निवासी लालपुर बताया। पकडे़ गये दोनों लोगों से जब पुलिस ने कार के कागज मांगे तो उसमें सब कुछ फर्जी था। जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उक्त कार को दोनों ने गुरूग्राम हरियाणा से चुराया था और जाली कागज बनबा कर चला रहे थे। पुलिस को अभयराज उर्फ टुण्डा के पास एक थैली भी मिली जिसमें नशीला पावडर जिसे डायजापाम के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने उक्त दोनों पर कार्यवाही की और चोरी की कार पर फर्जी नम्बर डालकर चलाने तथा नशीला और प्रतिबन्धित पावडर रखने की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

निवर्तमान प्रधान अपनी पत्नी को दुबारा प्रधान बनाना चाहता था टुण्डा
किशनी/मैनपुरी- कुख्यात सक्रिय हिस्ट्रीसीटर अभयराज उर्फ टुण्डा की पत्नी डोली यादव गांव की प्रधान थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि अगले कुछ सप्ताहों के बाद प्रधान पद के लिए चुनाव होने हैं। वह अपनी पत्नी डोली को दुबारा चुनाव लड़ा कर प्रधान बनाना चाहता है। इसीलिये उसने गांव के लोगों को नशा करने के लिये उक्त नशीला पावडर मंगवाया था। पर पुलिस की चैकसी के कारण वह न सिर्फ अपने मकसद में नाकामयाब रहा वल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ गई। पुलिस को उसके पास से चोरी की कार, कार की कूटरचित आरसी तथा एक किलो दो सौ ग्राम डायजापाम नशीला पावडर बरामद हुआ।

उक्त हिस्ट्रीसीटर थाना किशनी, थाना एलाऊ, थाना कुर्रा, थाना घिरोर के अलावा जनपद फर्रूखाबाद के थाना कायमगंज, जनपद इटावा के थाना बैदपुरा, जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में आम्र्स एक्ट, एससी/एसटी, एनडीपीएस, मारपीट, छेड़छाड़ जैसी धाराओं में सत्रह मुकद्दमें दर्ज हैं। उक्त सक्रिय हिस्ट्रीसीटर को पकडने में प्रभारी निरीक्षक अजीतसिंह, एसएसआई जैकब फर्नान्डिस, सोनू भारद्वाज, मोहन जादौन, विपिन कुमार तथा शीटू से अहम भूमिका निभाई। क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पुलिस को इस कार्य के लिये बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...