यूपी महिला नेटबाल टीम को दी गई किट 

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने किया टीम के खिलाड़ियों को किट का वितरण

गाजियाबाद। स्पोराडा ब्रांड एवं एसआईपीएल कंपनी के निदेशक ने खिलाड़ियों को कराई किट मुहैया। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खेलों में उच्च स्तर पर पदक लाने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी है । जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा के कलिंगा में आयोजित होने वाले फेडरेशन कप नेटबाल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश महिला टीम युवा कल्याण विभाग के मैदान से रवाना हुई। टीम की होंसला अफजाई करते हुए  खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषि कुमार ने किट का वितरण किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि खेल भावना के साथ हर मैच बिना कोई गलती किये बिना फेडरेशन कप जीतने के लिए उत्साहवर्धन भी किया। गर्व का विषय है कि चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने क्वालीफाई किया है। इस दौरान ऋषि कुमार कहाकि टीम जीतकर लौटेंगी तो उत्तर प्रदेश का मान बढ़ेगा। इसके लिए पूरी टीम को आपस मे समन्वय बनाकर खेलना होगा। गाजियाबाद से टीम की कप्तान विभा चौधरी, उप कप्तान संजना चौधरी, अपर्णा चौहान, रितिका चौधरी, गौतमबुद्धनगर से आशु सिंह, नेहा यादव और कशिश चौहान, बुलंदशहर से सपना व शिवानी, बनारस से काव्या सिंह व दिव्या सिंह और बिजनौर से सोनाली, टीम कोच अमरीशा सिंह । टीम मैनेजर अनुज कुमार ने बताया हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी है। जिसका लाभ हमारी टीम को मिलेगा। खिलाड़ियों ने स्पोराडा ब्रांड  एवं एसआईपीएल कंपनी के निदेशक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी परवेज अली का आभार जताया जिन्होने सभी खिलाड़ियों को स्पोरडा कंपनी की किट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले