
IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बहुप्रतीक्षित ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, इस महामुकाबले पर मौसम की मार पड़ सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे बारिश और आंधी-तूफान के कारण मैच और ग्रैंड ओपनिंग इवेंट दोनों बाधित होने की आशंका बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अस्थिर मौसम की स्थिति बनी हुई है, जिसका कारण ओडिशा से विदर्भ तक फैली एक द्रोणिका (ट्रफ), पूर्वी भारत में हवा का टकराव (विंड कॉन्फ्लुएंस) और निचले वायुमंडलीय स्तरों पर बंगाल की खाड़ी में बना एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इस स्थिति के कारण 20 मार्च से 22 मार्च के बीच कोलकाता सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना है.
22 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने दिनभर बादलों की आवाजाही, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. तापमान अधिकतम 29°C और न्यूनतम 22°C रहने की उम्मीद है, जो इस समय के औसत तापमान से थोड़ा कम है. आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) लगभग 65% बनी रहेगी, जिससे वातावरण में नमी का स्तर अधिक रहेगा.
घंटेवार मौसम पूर्वानुमान
- सुबह (6 AM – 12 PM IST): बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. सुबह 11 बजे के आसपास बारिश की संभावना 66% तक रहेगी, जिससे ईडन गार्डन्स में तैयारियों पर असर पड़ सकता है.
- दोपहर (12 PM – 6 PM IST): बादल और धूप के बीच परिवर्तन देखने को मिलेगा. बारिश की संभावना धीरे-धीरे कम होकर 25% तक आ सकती है, जिससे आयोजकों और दर्शकों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
- शाम (6 PM – 11 PM IST): मैच के दौरान बारिश की संभावना पहले कम (10%) रहेगी, लेकिन रात 11 बजे तक यह बढ़कर 70% तक जा सकती है, जिससे मैच में बाधा आने की संभावना बनी हुई है.
KKR बनाम RCB मुकाबले पर पड़ेगा क्या फर्क?
इस सीजन का पहला मैच KKR के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे और RCB के नए लीडर रजत पाटीदार के बीच होगा. KKR जहां 2024 के अपने विजयी अभियान को दोहराना चाहेगी, वहीं RCB अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी. खास बात यह है कि कोलकाता 2015 के बाद पहली बार IPL उद्घाटन समारोह की मेजबानी कर रहा है, जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी के प्रदर्शन सहित बंगाल की कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस समारोह में शामिल हो सकती हैं, जिससे आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
हालांकि, बारिश की वजह से यह पूरा कार्यक्रम बाधित हो सकता है. अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा, जिससे टूर्नामेंट की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं होगी. वहीं, अगर मैच ओवरों में कटौती के साथ खेला जाता है, तो पिच की नमी गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जिससे आंद्रे रसेल, क्विंटन डिकॉक और विराट कोहली जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को मुश्किलें हो सकती हैं.
ईडन गार्डन्स पर बारिश का प्रभाव
बीते IPL सीजन में ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही थी, लेकिन अगर बारिश जारी रहती है, तो नमी के कारण यह गेंदबाजों को मदद दे सकती है. इससे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और उछाल मिल सकता है, जिससे मैच का पूरा समीकरण बदल सकता है.
अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
IPL के ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यदि KKR और RCB का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा.