KKR vs RCB IPL 2025: कोहली के नाम दर्ज होगा एक और रिकॉर्ड, रोहित, दिनेश कार्तिक के बाद बनेंगे…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करने के लिए तैयार हैं. आरसीबी अपने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अभियान की शुरुआत शनिवार 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी. जब कोहली ईडन गार्डन्स के मैदान पर उतरेंगे, तो वह 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. 

भारतीय दिग्गज ने अभी तक टी20 के सबसे छोटे प्रारूप में 399 मैच खेले हैं. वह रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के साथ इस सूची में शामिल हो जाएंगे. रोहित 448 टी20 मैच खेलकर शीर्ष पर हैं, जबकि कार्तिक 412 मैच खेलकर दूसरे स्थान पर हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा खेले गए सर्वाधिक मैच

रोहित शर्मा: 448 मैच
दिनेश कार्तिक: 412 मैच
विराट कोहली: 399 मैच
एमएस धोनी : 391 मैच
सुरेश रैना : 336 मैच

कोहली 400 टी20 मैच खेलने वाले 23वें खिलाड़ी बन जाएंगे. दुनिया में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने की सूची में कीरोन पोलार्ड पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 695 मैच खेले हैं.

टी-20 क्रिकेट में किसी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सर्वाधिक मैच

कीरोन पोलार्ड: 695 मैच
ड्वेन ब्रावो : 582 मैच
शोएब मलिक : 554 मैच
आंद्रे रसेल: 538 मैच
सुनील नरेन : 536 मैच

दो बार के ऑरेंज कैप विजेता हैं विराट

कोहली आईपीएल में एक लीजेंड हैं , जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं और शिखर धवन के नाम 6769 रन हैं, जो उनसे काफी पीछे हैं. कोहली भारतीय कैश-रिच लीग में दो बार ऑरेंज कैप विजेता रहे हैं. 2016 में वे 973 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर थे, जबकि 2024 में वे फिर से रन-स्कोरिंग शीट में शीर्ष पर रहे, उन्होंने 741 रन बनाए.

शुरूआती मैच में पहली बार होंगे आमने-सामने

आईपीएल 2025 की बात करें तो केकेआर और आरसीबी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत करने के बाद पहली बार आईपीएल के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे. केकेआर अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी और चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद भारतीय कैश-रिच लीग में लगातार दो खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनेगी. खास बात यह है कि आरसीबी 18वें सीजन में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश कर रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन