केएमपी उद्घाटन में बोले, PM मोदी- हरियाणा का मतलब है हिम्मत और जोश

Image result for केएमपी उद्घाटन
गुरुग्राम  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा की जमकर तारीफ की। उन्होेंने कहा हरियाणा ने मजबूत कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि साहस और गौरव गाथा जुड़ी हुई है। लद्दाख में रेजांगला पोस्ट पर 18 हजार फुट पर हुई लड़ाई को कल ही 56 वर्ष पूरे हुए हैं। इस लड़ाई में हरियाणा के सपूतों ने परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में लोहा लिया था। इस युद्ध के शहीदों में अनेक हरियाणा के इसी क्षेत्र के जवान थे, जिन्होंने दिखा दिया था कि हरियाणा का मतलब होता है हिम्मत, जोश और हम सफर,। प्रधानमंत्री ने देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और नमन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा आज का दिन हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने केएमपी और मेट्रो से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा संकल्प लेकर जो कार्य किया जाता है उसे सिद्धी भी मिलती है। भारी भीड़ को देख गद्गद हुए प्रधानमंत्री ने पिछली सरकार पर भी तंज कसे।
उन्होंने कहा पहले की सरकारों में जो काम होता है वो आज की तस्वीर याद दिलाती है। उन्होंने कहा एक्सप्रेस-वे पर 12 साल से काम चल रहा था। यह एक्सप्रेस-वे 9 साल पहले मिल जाना चाहिए था, लेकिन पहले की सरकारों के जो तौर तरीके थे उन्होंने इस एक्सप्रेस को पूरा होने में 12 साल लगा दिए। उन्होंने कहा हमने वर्षों का इंतजार खत्म किया।
अटकाने और लटकाने और भटकाने वाली संस्कृति ने देश और जनता का नुकसान किया है। पहले की सरकारों ने जनता के पैसों को बर्बाद करने का काम किया हैं। प्रधानमंत्री केएमपी पर कांग्रेस की जमकर खिंचाई की और कहां आज जो लागत ज्यादा लगी है उसमें कांग्रेस की वजह से हुई है।
प्रधानमंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि केएमपी से दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कम होगा। उन्होंने यह एक्सप्रेस वे इकाॅनामी और एनवायरमेंट का फायदा होगा।

प्रधानमंत्री ने केएमपी का किया रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन

गुरुग्राम, 19 नवम्बर (हि.स.)। साइबर सिटी के सुल्तानपुर गांव में लाइफलाइन समझे जाने जाने वाले केएमपी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबाकर उद्घाटन किया। आज से यह एक्सप्रेस-वे जनता को पीएम मोदी ने समर्पित किया।
बताते चले कि 135 किलोमीटर लंबे केएमपी का सोमवार को दोपहर में रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानंत्री ने बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लिंक का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया। दोनों उद्घाटन होने पर लोगों ने तालियों से स्वागत किया

सीएम खट्टर ने पीएम के सामने किया दावा, जीतेंगे लोस की 10 की 10 सीटें

गुरुग्राम, 19 नवम्बर (हि.स.)। साइबर सिटी के सुल्तानपुर गांव में जुटी लगभग एक लाख से ज्यादा भीड़ को देख हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गदगद नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा पहले हमने 8 सीटेें लोकसभा की जीती थी। लेकिन इस बार सभी का सुपड़ा साफ कर पूरी दस लोकसभा की सीटें जीत कर देंगे। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के विकास की गाथा प्रधानमंत्री के सामने बयान की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कृषि के क्षेत्र में हमने बहुत विकास किया है। उन्होंने कहा हमने कभी सोचा भी नहीं था कि बाजरा गेहूं से रेट पर बिकेगा लेकिन हरियाणा में ऐसा हुआ और हमने पूरा बाजरा खरीदा जिसका किसानों को सीधा फायदा पहुंचा। उन्होंने कहा केएमपी लाइफलाइन होगा और इकनाॅमिक की ग्रोथ होगी।

सुल्तानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री, मोदी के नारों से गूंज उठा पूरा पंडाल

गुरुग्राम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सुल्तानपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री सबसे रैली स्थल पर लगाई हरियाणा के विकास पर आधारित प्रदर्शनियां देखी। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी स्टेज पर आए मोदी मोदी के नारों से रैली स्थल गूंज उठा। लाखों की भीड़ ने खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
स्टेज पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रथ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। गुरुग्राम के सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने तलवार देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और प्रधानमंत्री का सुल्तानपुर पहुंचने पर आभार प्रकट किया।
अपने संबोधन में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा जिस सुल्तानपुर में रैली हो रही है वो एक ऐतिहासिक गांव हैं यहां पर झील है जिसमें विदेशों से पक्षी आते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से सुल्तानपुर झील समेत हरियाणा की अन्य झीलों में पानी की व्यवस्था का अनुरोध किया।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कैथल से नारनौल कोठपुतली तक तथा सोहना से नूंह होते हुए नया हाइवे बनेगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद हैं।

केएमपी उद्घाटन: सीएम ने कहा, हरियाणा से पीएम का विशेष लगाव, 11 बार किया हरियाणा की जनता को संबोधित

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री को हरियाणा पर विशेष प्यार है। पूरे देश पर हरियाणा ही ऐसा राज्य है जहां प्रधानमंत्री ने 11 बार हरियाणा की जनता को संबोधित किया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने केंद्र के सहयोग से विकास करााया है। उन्होंने कहा हमने 15 लाख से ज्यादा हमने आयुष्मान से जोड़े हैं। उन्होंने कहा दो महीने में हुए 50 अस्पताल रजिस्टर्ड किए जा चुक हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री आपका हरियाणा से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने आपने स्वच्छता का संदेश दिया तो हमने ग्रामीण और शहरी दोनों को क्षेत्रों को जोड़ा है। अब हरयिाणा का संस्कार हो चुका है कि सभी सफाई पर ध्यान दे रहे हैं। पूरे देश में हरियाणा देश में स्वच्छता में प्रथम रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से केएमपी और अन्य प्रोजेक्टों की जानकारी दी। उन्होंने केएमपी एक्सप्रेस-वे हरियाणा की लाइफ लाइन बतााते हुए कहा कि यहां से लोगों को बहुत फायदा होगा और प्रदूषण से भी यह राहत दिलाएगा। उन्होंने आभार जताते हुए कहा हमने विकास की भी जो भी योजना केंद्र को भेजी उनको आपकी मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा आज हरियाणा में जो विकास हुआ है उसमें प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें