
हसनगंज(भास्कर)। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव में एक घर में रही महिला पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला बोल दिया। उसे बचाने आई उसकी वृद्ध मां भी इस घटना में घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन दोनों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां बेटी की मौत हो गयी। मां की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला का पति विदेश में नौकरी करता है। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी बाबूलाल में रहकर नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी रामदुलारी (40) आपनी बेटी रोली (15) के साथ रहती है। बताया जाता है कि दो पहले ही उसकी मां जगदेई भी बेटी के घर पहुंची थी।
बीती घर के सभी लोग खाना खाने के बाद लेटे थे। बीच अज्ञात युवक घर में घुस आया और रामदुलारी पर चाकू से हमला बोल दिया। हमलावर ने उसके चेहरे, गर्दन व सिर पर वार किए। रामदुलारी की चीख सुनकर उसकी मां जगदेई बचाने दौड़ी तो हमलावर ने उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर जब पड़ोस के घरों में आहट हुई हमलावर छत के रास्ते भाग निकला। पड़ोसियों ने जब वहां का दृश्य देखा तो दंग रह गए। आनन फानन दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां पर रामदुलारी की मौत हो गयी। जबकि जगदेईकी हालत गंभीर बनी हुई है।











