चीन में नए वायरस की दस्तक : भारत की बढ़ी चिंताएं

Seema Pal

विश्व भर में कोरोना वायरस ने मौतों का जो टांडव मचाया था वह कोई भी नहीं भुला सतका। साल 2020 में जनवरी में चीन से निकले कोरना ने एक-एक कर लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। अब जब नया साल 2025 लगा है तो एक बार फिर चीन में एक और वायरस ने दस्तक दी है। चीन के नए वायरस को लेकर अब भारत में चिंता बढ़ गई है।

चीन में HMPV वायरस के मामले सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि चीन के एक अस्पताल में भारी संख्या में इस वायरस से ग्रसित मरीज भर्ती हो रहे हैं। जिसके बाद भारत में HMPV वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) देश में सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। इस वायरस की स्थिति पर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के एक अधिकारी ने बताया, “हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम खबरों की जांच करेंगे और इसके हिसाब से अपडेट करेंगे।” वहीं सूत्रों ने WHO से जुड़ी एक एजेंसी से मिले अपडेट के बाद कहा, “16-22 दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि चीन में मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित तीव्र सांस से जुड़े संक्रमणों में वृद्धि हुई है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन